• Wed. Jun 7th, 2023

परतापुर में हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल

Byadmin

Apr 2, 2021

मेरठ :- जिले के परतापुर थाना क्षेत्र में दबंग युवकों द्वारा हवाई फायरिंग का वीडियो वायरल हुआ है। कुछ सेकिंड के इस वीडियो में एक युवक तमंचे से हवाई फायरिंग करता नजर आ रहा है। वहीं, दूसरा युवक उसकी वीडियो बना रहा है। सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो के बाद पुलिस मामले में जांच की बात कह रही है।


बताते चलें सोशल मीडिया पर वायरल हुए कुछ सेकिंड के वीडियो में पहले एक युवक तमंचे को लोड करता है। इसके बाद एकाएक हवाई फायर कर देता है। वीडियो बना रहा युवक तमंचा हाथ में लिए खड़े युवक को बाकायदा तमंचा चलाने की ट्रेनिंग देता सुनाई दे रहा है। वायरल वीडियो में दिखाई दे रहे इन युवकों के नाम नंदू और बंटी बताए जा रहे हैं। वीडियो के साथ वायरल हुए मैसेज में इन दोनों युवकों को कुंडा गांव का निवासी बताया जा रहा है।