• Sat. Jun 3rd, 2023

भ्रष्ट लेखपाल के खिलाफ ग्रामीणों का फूटा गुस्सा,जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने के लिए की शिकायत

Byadmin

Apr 2, 2021

बलरामपुर :- बलरामपुर जिले के उतरौला तहसील क्षेत्र अन्तर्गत ग्राम सभा विजयपुर में तैनात लेखपाल हरि श्याम चौबे के रवैये से ग्रामीण काफी नाराज हैं। ग्रामीणों का कहना है कि लेखपाल हरि श्याम चौबे काफी भ्रष्ट हैं क्षेत्र में लूट खसोट मचा रखे हैं। लोगों से पैसा भी ले लेते हैं और काम उन्ही लोगों का करते है जिनका पैसा और पकड़ ज्यादा होता है।

जिससे लेखपाल के खिलाफ लोग काफी आक्रोशित है जिसको लेकर सियाराम,शेषराम,गोविंद यादव, इस्लाम,राम आधार वर्मा, लखराज, महेश वर्मा,गौतम, राम चंदर,सतीश कुमार,गुरु प्रसाद, गौरी शंकर,केशरी प्रसाद वर्मा, अनिलकुमार वर्मा,मो शकील, रईस अहमद, करामत अली, मालिकराम,राकेश सिंह,नवीउल्ला,राम सहज,सहजराम,छोटकाऊ,जयराम,शिव प्रसाद,अशरफी वर्मा,भवानी प्रसाद वर्मा,जंगली,रक्षाराम ,सोनिया देवी, आमिर खान, मुन्नालाल,भानमती आदि ग्रामीणों ने जिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही करने की मांग की है।


वही इस संबंध में उपजिलाधिकारी उतरौला नागेन्द्र नाथ यादव ने बताया कि लेखपाल हरि श्याम चौबे को सस्पेंड कर दिया गया है और उनके खिलाफ जांच चल रही है। जांच के आधार पर उचित कार्यवाही की जाएगी।