• Sat. Sep 23rd, 2023

महरुआ थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा खड़हरा में दो मुर्गी फार्म में आग लगने से मुर्गे व मुर्गी समेत फॉर्म जलकर हुआ खाक

Byadmin

Apr 2, 2021

अम्बेडकरनगर :- मार्च माह के अंतिम सप्ताह से बढ़ा तापमान अप्रैल माह के प्रथम दिन भी काफी अधिक रहा।
एक तरफ जहां बढ़ते तापमान से बेतहाशा गर्मी बढ़ गई है वहीं बढ़ती गर्मी के करनाग लगने का सिलसिला भी तेज हो गया है।आदर्श जनता स्कूल की गली में, टाण्डा अप्रैल माह के प्रथम दिन महरुआ थानाक्षेत्र के खड़हरा गाँव में रहस्यमय ढंग से पोल्ट्री फार्म हाउस की दो युनिट मेंभीषण आग लग गई जिसमें हजारों की संख्या में मुर्गियां जलकर राख हो गई।

चीख पुकार व गोहार सुनकर मौके पर ग्रामीणों ने भीषण आग को शांत करने का अथक प्रयास किया और फॉयर ब्रिगेड को भी सूचना दी गई मगर जब तक फायर कर्मी पहुंचते तब तक सब कुछ जलकर स्वाहा हो गया। बहरहाल बढ़ते तापमान में सूखे स्थानों पर आग लगने स्वाभाविक है इसलिए आग लगने की संभावना वाले
स्थानों पर पानी का छिड़काव अवश्य करते रहें जिससे आग लगने का खतरा कम हो सके।