फ़िरोज़ाबाद :- लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से नगर निगम के अधिकारियों पर टेंडर मैनेजमेंट के आरोप लगाए गए जिसके विरोध में देश दीपक यादव पार्षद वार्ड नं 40, नगर निगम एवं नेता प्रतिपक्ष समाजवादी पार्टी के नेतृत्व में तमाम पार्षदों ने नगर आयुक्त विजय कुमार को ज्ञापन सौंपा तथा उन्होंने कहा कि यह सभी आरोप पूरे तरीके से निराधार है क्योंकि जब टेंडर ई टेंडरिंग प्रणाली से हो रहे हैं तो फिर मैनेजमेंट का सवाल ही नहीं उठता जोभी लोग इस तरीके के सवाल उठा रहे हैं
वह केवल और केवल दबाव बनाकर धन उगाही करना चाहते हैं जोकि सरासर गलत है फिलहाल सुहागनगरी फिरोजाबाद के निगम क्षेत्र की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए नगर निगम कार्यरत है तो ऐसे में जानबूझकर जो लोग रोड़ा अटका रहे हैं जनता सब जानती है अतः नगर आयुक्त महोदय से हमारी मांग है कि जनता के हित में कराए जा रहे हैं
कार्य जारी रहे इन पर किसी भी प्रकार का कोई भी अंकुश या रोक न लगाई जाए क्योंकि यह केवल और केवल भ्रामक बातें हैं जोकि निगम के विकास कार्यों में रोड़ा अटकाने भर की यह कवायद है इस दौरान देशदीपक यादव, शाहिद अंसारी, जावेद परवेज, मोहम्मद इरफान, देवेंद्र कुशवाहा, संतोषी राठौर, मुनेन्द्र यादव, अभिनेन्द्र यादव सहित तमाम पार्षद गण उपस्थित रहे ।