बिजनौर :- मुखबिर की सूचना पर नगीना पुलिस ने की छापेमारी।
आपको बता दें चैकिंग के दौरान नगीना थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी दोहरे को सूचना मिली के एक महिंद्रा पिकअप UP 20 T 8579 में देशी शराब लद कर जा रही है तभी थाना प्रभारी कृष्ण मुरारी, लाल सराय चौकी प्रभारी योगेश कुमार, सिपाही प्रमोद कुमार और विपिन कुमार ने सूचना के मुताबिख देशी शराब से भरी गाड़ी को मठेरी रोड पर नाले के पुल के पास से पकड़ लिया
जिसमे से 70 पेटी शराब फाइटर मार्का बरामद हुई जिसकी क़ीमत दो लाख बावन हज़ार बताई जा रही है। वहीं पुलिस ने गाड़ी में सवार एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है तो वहीं दूसरा आरोपी मौके से फरार हो गया।
पकड़े गए आरोपी मुखत्यार ने पूछताछ में बताया कि मैं और मेरा साथी बिट्टू हम दोनों पार्टनर शिप में शराब को आगामी पंचायत चुनाव में प्रत्याशियों को बेचते है।