पीलीभीत :- पीलीभीत जमीन की पुरानी रंजिश में परिवार ने बताया हत्या की वजह पुलिस छानबीन में जुटी
माधोटांडा थाना क्षेत्र के बरुआ कुठारा गांव का मामला
झोपड़ी में सो रही महिलाओं की जमीन की रंजिश में पंखे से काटकर हत्या कर दी गई जबकि उसके पति को घायल कर दिया गया गांव के ही रहने वाले रिश्तेदार से मिली सूचना पर परिवार के अन्य सदस्य मौके पर पहुंचे और जानकारी जुटाई पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कर ली है पुलिस ने एक आरोपी को हिरासत ने ले लिया है जबकि 4 आरोपी फरार चल रहे
माधोटांडा क्षेत्र के बरुआ कुठारा गांव निवासी शंकरलाल ने बताया कि गांव की हरिश्चंद्र के परिवार से उनकी जमीन को लेकर साल भर पहले से रंजिश चल रही थी पत्नी रामप्यारी उम्र 50 वर्ष झोपड़ी डालकर रहती थी
परिवार के अन्य सदस्य भगवंता पुर गांव में दूसरे मकान में रहते थे रोज की तरह रात्रि 8:00 बजे खाना खाकर दंपत्ति झोपड़ी में सो गए थे रात करीब 1:00 बजे अचानक हरिश्चंद्र ओमप्रकाश नंदलाल रामप्रसाद और उनका परिवार रिश्तेदार गुलडिया खास गांव निवासी मदनलाल लाठी-डंडे और बंगाल लेकर घर में घुसकर गाली गलौज करते हुए जानलेवा हमला कर दिया पत्नी की बांके क्या करती हैं मौके पर पहुंचे एसपी किरीट कुमार यह बताया है कि परिवार वालों की तरफ से तहरीर दीदी गई है जांच करके कार्रवाई की जाएगी