• Thu. Oct 5th, 2023

RTO आफिस मऊ बना दलालों का अड्डा

Byadmin

Apr 8, 2021

मऊ :- मऊ जनपद का RTO आफिस बना दलालों का अड्डा आप ने सही सुना RTO आफिस के कमचारियों से लेकर बाहर घुम रहे दलाल कोई भी काम हो वह आसानी से काम करा देते हैं लेकिन कोई आम आदमी अगर अपने गाड़ी से संबंधित कोई भी काम आरटीओ ऑफिस में ले जाते हैं तो कोई ना कोई कमी निकाल दिया और वह व्यक्ति निराश होकर घर वापस चला आता है वहीं अगर किसी दलाल को पकड़ा जाए तो वह काम आसानी से हो जाता है और दलाल द्वारा यह बताया जाता है हमें इसकी एवज में आरटीओ ऑफिस के बाबू आरटीओ साहब को चढ़ावा चढ़ाने के बाद ही यह काम आसानी से हो जाता है और हमे भी ₹500 बच जाता है।


आपको बता दूं कि आज एक आटो यूनियन का अध्यक्ष के द्वारा आरटीओ ऑफिस में फिटनेस को लेकर के दलाल के द्वारा ₹2000 मांगने की बात सामने आई उसके द्वारा बताया गया कि ₹2000 लिए बिना आरटीओ साहब आप का काम नहीं करेंगे आपको किसी भी हालत में 2000 का देना ही होगा नहीं तो आपका काम अभी नहीं हो पाएगा इस बात को लेकर आरटीओ ऑफिस में उस व्यक्ति द्वारा बवाल मचाना शुरू कर दिया मौके पर मीडिया पहुंचकर पीड़ित व्यक्ति से आप बीती बात सुनी