गाजियाबाद :- गाजियाबाद के प्राइवेट अस्पतालों में लोगो को वैक्सीन नहीं लग पा रही है। कई प्राइवेट अस्पतालों में वैक्सीन खत्म होने की खबर है। इन्हीं में से इंदिरापुरम के लाइफ हॉस्पिटल अस्पताल के गेट पर वैक्सीन खत्म होने का नोटिस लगा दिया है। अस्पताल के डॉक्टर आलोक गुप्ता का कहना है की सोमवार के बाद से अस्पताल में वैक्सीन का स्टॉक खत्म है। जिसके चलते लोगों को वापस भेजना पड़ रहा है।
वहीं अस्पताल में वैक्सीन की दूसरी डोज लगवाने के लिए आए महेश चौरसिया और उनकी पत्नी संतोष का कहना है, की वैक्सीन के लिए मैसेज आया था।मगर अस्पताल पहुंचने पर वैक्सीन का स्टॉक नहीं होने से टीका नहीं लग पाया।