• Thu. Oct 5th, 2023

पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 31 मार्च को पार्श्वनाथ सिटी में हुई चोरी का खुलासा

Byadmin

Apr 9, 2021

सहारनपुर :- सहारनपुर सदर बाजार पुलिस व क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम द्वारा 31 मार्च को पार्श्वनाथ सिटी में हुई चोरी का खुलासा करते हुए चार अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

आपको बतादें बीते 31 मार्च को सहारनपुर के सदर थाना इलाके की पाश्र्वनाथ सिटी में गार्ड व चौकीदार को बंधक बना की गई लाखो रुपए के सामान व दोनाली बंदूक की लूट की घटना का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है । पुलिस ने घटना को अंजाम देने वाले 4 शातिर लुटेरों को लुटे गए सामान व दोनाली बंदूक के साथ गिरफ्तार कर लिया है पकड़े गए सभी आरोपी मेरठ व मुरादनगर के रहने वाले बताये जा रहे है जिन पर पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज है ।

पुलिस ने इन लुटेरों के पास से भारी मात्रा में अवैध असलहा भी बरामद किया है । साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों पर गैंगस्टर की कार्यवाही की जा रही है और बाकी इनके जो साथी फरार चल रहे हैं उनको भी जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा, और इसमें खुलासा करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी द्वारा 15 हजार का इनाम भी दिया जाएगा,