हापुड़ :- उत्तर प्रदेश के जनपद हापुड़ के थाना गढ़ मुक्तेश्वर पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है जहां थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस ने चेकिंग के दौरान दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध शराब बरामद हुई है
आपको बता दें कि पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन के द्वारा आगामी त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव-2021 को दृष्टिगत रखते हुए जनपद में अवैध शराब तस्करों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत थाना गढ़मुक्तेश्वर पुलिस/जनपदीय टीम-सी की संयुक्त टीम ने चैकिंग के दौरान 02 अन्तर्राज्यीय अवैध शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है जिनके कब्जे से 55 पेटी अवैध शराब हरियाणा मार्का जिसकी कीमत करीब 04 लाख रू0 बताई जा रही हैं व एक टाटा गाड़ी बरामद की है।