• Sat. Sep 23rd, 2023

अपर कलेक्टर ने दत्तक गृह की बेटी नव्या का समस्त दस्तावेज चिन्हित माता-पिता को सौंपा

Byadmin

Apr 11, 2021

शहडोल :- अपर कलेक्टर एवं उप जिला मजिस्ट्रेट श्री अर्पित वर्मा ने गत दिवस शिवालय शिशुगृह सतगुरु मिशन शहडोल पहुंचकर केंद्रीय दत्तक संसाधन संस्था (कारा) द्वारा चिन्हित पिता श्री जोसान सी० गेमर एवं माता जेनिफ गेमर निवासी अमेरिका दत्तक गृह की बेटी नव्या के कोर्ट आदेश, जन्म-प्रमाण पत्र,आधार कार्ड आदि दस्तावेजो को दम्पत्ति को सौंपा। इस दौरान अपर कलेक्टर ने बेटी नव्या को गोद में उठाकर उनके माता-पिता के संबंध में चर्चा कर पूछताछ की तथा बेटी नव्या के उज्जवल भविष्य की कामना की।

 इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास श्री अखिलेश मिश्रा, शिवालय शिशु ग्रह सतगुरु मिशन शहडोल के सचिव श्री संतोष गुप्ता, अधीक्षक श्री बृजेंद्र कुमार दुबे, दत्तक गृह के श्री नवीन कुमार शुक्ला, श्री राजकिशोर झारिया, श्रीमती अनीता गुप्ता सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।