• Sat. Sep 23rd, 2023

आज दिनांक तक 87178 व्यक्तियों का लिया गया सैंपल

Byadmin

Apr 11, 2021

शहडोल :- प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले 492 सैंपल टेस्ट किए गए तथा 407 सेंपल निगेटिव तथा 73 सैंपल पॉजिटिव तथा 12 सैंपल रिपीट एवं रिजेक्ट किए गए। आज तक 87178 व्यक्तियों का अभी तक सैंपल लिया गया। अभी तक 3338 पॉजिटिव केस मिले है। आज 06 मरीज ठीक हुए तथा अभी तक 3238 कोरोना वायरस के मरीज ठीक हो गए।

आज तक आर.ए.टी. टेस्ट 42492 हुए है। अभी तक 453 कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज एक्टिव है, जिसमें 106 मेडिकल काॅलेज के कोविड वार्ड में तथा कोविड केयर में एडमिट है तथा उनका उपचार किया जा रहा है एवं 347 एक्टिव मरीज होम आइसोलेशन रहकर चिकित्सकीय सलाह के आधार पर स्वास्थ्य लाभ ले रहे है।

होम आइसोलेशन मरीजों के निगरानी के लिए कोविड-19 सेंटर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के कार्यालय में बनाया गया है, जिसमें चिकित्सक 24 घंटे ड्यूटी में रहकर दिन में दो बार आपसे बात करेंगे एवं आपको आवश्यक मेडिकल सुविधाएं देंगे। होम आयसोलेशन के मरीज अपना सही संपर्क नंबर दे। आपके लिए मोबाइल चलित औषधालय एवं एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है, जो आपकी स्वास्थ सुविधाओ एवं आवश्यक सेवाये भी प्रदान करेगी।