• Tue. Mar 28th, 2023

किसानों ने केएमपी एक्सप्रेसवे को खोला, वाहनों का संचालन हुआ जारी

Byadmin

Apr 11, 2021

गाजियाबाद :- डासना टोल प्लाजा के पास बीते 24 घंटे से केएमपी एक्सप्रेसवे को बंद कर बैठे किसानों ने अब केएमपी एक्सप्रेसवे को खोल दिया है. जिस पर वाहनों का संचालन जारी हो गया है.

संयुक्त किसान मोर्चा के आह्वान पर 10 अप्रैल सुबह 8:00 बजे से 11 अप्रैल सुबह 8:00 बजे तक केएमपी पर जाम लगाकर बैठे किसानों ने अब केएमपी एक्सप्रेसवे को खोल दिया है.

डासना टोल प्लाजा के पास केएमपी एक्सप्रेसवे को बंद कर बैठे किसानों का नेतृत्व कर रहे किसान नेता जगतार सिंह बाजवा ने बताया कि 24 घंटे के बाद अब उन्होंने केएमपी एक्सप्रेसवे को खोल दिया है. संयुक्त किसान मोर्चा केएमपी बंद का आह्वान पूरे देश में सफल रहा है.

संसद घेरने की होगी अगली रणनीति

किसान नेता जगतार सिंह बाजवा का कहना है कि अगर सरकार पर किसान आंदोलन या बड़े विरोध प्रदर्शनों से कोई फर्क नहीं पड़ता है. तो उनके अगली रणनीति संसद घेरने की होगी.