शहडोल :- कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह के निर्देशन में सनबाय समन्वयक जन अभियान परिषद शहडोल श्री विवेक पांडेय के मार्गदर्शन में जिले के समस्त जनपद पंचायतों में दीवार लेखन के माध्यम से कोविड-19 संक्रमण एवं बचाव हेतु जन जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
जिसमें जन अभियान परिषद विकासखंड बुढार द्वारा कोरोना वायरस के प्रभावी रोकथाम के लिए जिला प्रशासन द्वारा किए जा रहे प्रयासों के साथ-साथ समाज में को सक्रिय रूप से भागीदारी बनाने के उद्देश्य से मैं कोरोना वॉलिंटियर्स अभियान संचालित किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत विकासखंड बुढार के लगभग 250 से अधिक लोगों ने पंजीयन कराया है

एवं ग्राम में गठित प्रस्फुटन समितियों, सीएमसीएलडीपी छात्रों ,स्वैच्छिक संगठनों द्वारा अभियान से जुड़कर दीवार लेखन के साथ गांव में 45 वर्ष के ऊपर आयु के लोगों को वैक्सीनेशन सेंटर में पहुंचाकर वैक्सीन लगवाने हेतु प्रेरित करने का कार्य किया जा रहा है तथा उन्हें समझाइश दी जा रही है कि वैक्सीनेशन के पश्चात भी मास्क का प्रयोग करें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें तथा बार-बार साबुन से हाथ अवश्य धोएं।