• Sat. Sep 23rd, 2023

प्रतापगढ़ जिला पंचायत सदस्य मानधाता चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी बिंदेस्वरी तिवारी उर्फ पिन्टू तिवारी ने लगाया अपनी हत्त्या होने का बड़ा आरोप

Byadmin

Apr 11, 2021

प्रतापगढ़ :- प्रतापगढ़ जिले के राजगढ़ के बगल गाँव का निवासी मेरी हत्त्या करवा सकता है ,लाट मिश्रा की तरह उस परिवार के लोग चुनाव भी लड़ रहे है भाजपा कार्यकर्ताओं को चुनाव प्रचार करने से रोक रहे विशेष समुदाय के लोग।

लाट मिश्रा की हत्या में शामिल लोग कर सकते हैं मेरी भी हत्या क्षेत्र में चुनावी सरगर्मियां के बीच मुझे जान माल का खतरा मांनधाता चतुर्थ से भाजपा प्रत्याशी विंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी ने लगाया बड़ा आरोप कहा कि कार्यकर्ताओं को प्रचार नहीं करने दे रहे क्षेत्र में विशेष समुदाय के लोग क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत के चुनाव में उभरते चेहरे लाट मिश्रा की हुई थी हत्या शासन प्रशासन पर मुझे पूरा भरोसा प्रशासन करें मेरी मदद नहीं तो कभी भी हो सकती है मेरी हत्या भाजपा प्रत्याशी के बयान के बाद मचा हड़कंप मांनधाता चतुर्थ से प्रत्याशी हैं बिंदेश्वरी प्रसाद तिवारी उर्फ पिंटू तिवारी*