• Sat. Sep 23rd, 2023

प्रधान प्रत्याशी के घर में भारी मात्रा में जलेबी समोसा मिलने पर हुआ हड़कंप

Byadmin

Apr 11, 2021

उन्नाव :- उन्नाव के कोतवाली हसनगंज के अंतर्गत मोहन चौकी गांव पिछवाड़ा की घटना है बताया जा रहा है वोटरों को लुभाने के लिए 2 कुंटल जलेबी व 10 50 पीस समोसा एवं इनको निर्मित करने का सामान भट्टी मैदा भी सिलेंडर व अन्य सामान बरामद हुआ है

मोहन चौकी इंचार्ज प्रमोद यादव पूरी पुलिस फोर्स लेकर छापेमारी की वही श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव के कुशल निर्देशन व श्रीमान अपर पुलिस अधीक्षक महोदय उन्नाव श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय हसनगंज एक कुशल पर्यवेक्षण में आगामी प्रति पंचायत चुनाव को सकुशल संपन्न कराने हेतु चलाए जा रहे अभियान क्रम में थाना हसनगंज पुलिस द्वारा चुनाव प्रचार व वोटरों को लुभाने हेतु सामान बरामद कर 10 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया

गिरफ्तारी व बरामदगी के संबंध में थाना हसनगंज पर मु0 आ 0.स096/2021 धारा188/269/270/171 च भा0 द0वी0 पंजीकृत किया गया है