फ़िरोज़ाबाद :- जैसा कि सभी जानते हैं कि 14 अप्रैल को बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई जाती है जिसको लेकर नगर निगम प्रशासन ने पूर्ण रूप से तैयारियां शुरू कर दी हैं तथा उनको अंतिम रुप दिया जा रहा है तैयारियों का जायजा लेने पहुंची नगर निगम की महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ।
आगामी 14 अप्रैल की जयंती के दृष्टिगत आज नगर निगम की महापौर नूतन राठौर एवं नगर आयुक्त विजय कुमार ने सड़कों पर उतरकर अंबेडकर पार्क रसूलपुर पहुंचे जहां उन्होंने तैयारियों का जायजा लिया तथा महापौर नूतन राठौर के द्वारा संबंधित अधिकारियों कर्मचारियों को तत्काल प्रभाव से निर्देशित किया गया कि सभी व्यवस्थाएं तत्काल प्रभाव से दुरस्त की जाएं बाबा साहब की जयंती से पहले किसी भी प्रकार की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए