• Sat. Sep 23rd, 2023

विजयनगर इलाके में पेरेंट्स एसोसिएशन ने बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया

Byadmin

Apr 11, 2021

गाजियाबाद :- कोरोना काल में आर्थिक मंदी से जूझ रहे स्कूली बच्चों के पेरेंट्स को आज,गाजियाबाद में आयोजित किए गए एक मेले से बड़ी राहत मिली है। विजयनगर इलाके में पेरेंट्स एसोसिएशन ने बुक एक्सचेंज मेले का आयोजन किया है। ये मेला 2 दिनों तक चलेगा।दरअसल इस मेले में सभी अभिभावकों को इनवाइट किया गया है।

पेरेंट्स यहां आ रहे हैं, और अपने बच्चों की पुरानी किताबें एक्सचेंज करके,नई क्लास की किताबें लेकर जा रहे हैं। खास बात ये है कि ये बुक एक्सचेंज निशुल्क हो रहा है। पूरे जिले से यहां पर अभिभावक पहुंच रहे हैं। अभिभावकों का कहना है कि कोरोना काल में आई मंदी के बाद आर्थिक हालात ठीक नहीं है। ऐसे में नई क्लास की बुक्स यहां निशुल्क मिल जाने से काफी राहत मिली है।