गोण्डा :- ख़बर उत्तर प्रदेश के गोण्डा ज़िले से है जहाँ कोतवाली नगर क्षेत्र में कुछ लोगों व बच्चों की विषाक्त लड्डू खाने के कारण फूड प्वाइजनिंग होने की बात सामने आई थी कि तभी इस सूचना को पुलिस अधीक्षक गोंडा संतोष कुमार मिश्रा ने तत्काल संज्ञान में लेते हुए प्रभारी निरीक्षक कोतवाली नगर को आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए थे।
कोतवाली नगर के मोहल्ला राजेंद्र नगर नौसहरा में सलीम इंद्रिशी उर्फ सानू की बहन के बच्चा होने की खुशी में घर तथा मोहल्ले में उस्मानी पुत्र वहीदुल्लाह निवासी कटहरिया थाना कोतवाली नगर की दुकान से 6 किलो मेवा लड्डू लेकर बांटे थे। उन लड्डुओं को खाने से 13 बच्चे, 02 औरत और 05 पुरुष फूड प्वाइजनिंग के शिकार हो गए जिन्हें उल्टी दस्त शुरू हो गए थे।
सभी लोगों को तत्काल जिला अस्पताल गोंडा में भर्ती कराया गया। अब सभी लोग स्वस्थ हैं। लड्डू को खाद्य सुरक्षा अधिकारी के सहयोग से सलीम के घर से बरामद कर उसका सेंपल जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु लिया गया है। दुकानदार उस्मान को गिरफ्तार कर लिया गया है। अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।