शहडोल – अनुभाग जैतपुर के भ्रमण के दौरान कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ० सतेन्द्र सिंह ने आज सोसाइटी जैतपुर के सामने सोसाइटी की जर्जर भवन को जेसीबी लगाकर हटवाया तथा समिति प्रबंधक को निर्देशित किया कि सरपंच से मिलकर भूमि का समतलीकरण पास की झाड़ियों को साफ सफाई कराकर एवं सुंदर बनाएं।
इसी प्रकार कलेक्टर में उपार्जन केंद्र रसमोहनी ( टिकुरी) का निरीक्षण किया। शिक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देशित किया कि मनरेगा का निर्माण शीघ्र पूर्ण कराया जाए जिससे गेहूं उपार्जन में किसी प्रकार की कठिनाई का सामना न करना पड़े।
इस अवसर पर एसडीएम जैतपुर श्री धर्मेंद्र मिश्रा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार श्री मुद्रिका प्रसाद सिंह, जिला आपूर्ति नियंत्रक श्री कमलेश टांडेकर, अधीक्षक भू-अभिलेख श्री प्रदीप मोगरे एवं सहकारी बैंक के श्री बी०के० तिवारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।