• Sat. Sep 23rd, 2023

कोविड टीकाकरण महोत्सव के आयोजन हेतु कंट्रोल रूम स्थापित कंट्रोल रूम के संचालन हेतु अधिकारी नियुक्त

Byadmin

Apr 12, 2021

शहडोल । कलेक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट डॉ सत्येंद्र सिंह ने 11 अप्रैल से 14 अप्रैल 2021 के मध्य कोविड टीकाकरण महोत्सव के कार्य सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु विरार सभाकक्ष कलेक्टर कार्यालय जिला शहडोल में कंट्रोल रूम स्थापित किया है। कंट्रोल रूम का नंबर 07652-356603है। उन्होंने बताया कि कंट्रोल रूम प्रातः 9:00 से शाम 7:00 बजे तक संचालित होगा। कंट्रोल रूम के कार्य हेतु नोडल अधिकारी श्री कौशलेंद्र सिंह सहायक संचालक अन्य पिछड़ा वर्ग शहडोल एवं सहायक नोडल अधिकारी श्री अशोक शुक्ला लेखाधिकारी मनरेगा जिला पंचायत शहडोल होंगे तथा श्री हरी किशन सोनी वरिष्ठ प्रशिक्षक एवं श्री कपिल देव मिश्रा प्रशिक्षक ई दक्ष केंद्र शहडोल होंगे

तथा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि जिले के समस्त टीकाकरण सेंटर के प्रभारियों से संपर्क कर हर 2 घंटे में टीकाकरण के प्रगति की जानकारी प्राप्त कर संकलित करेंगे एवं किसी भी समस्या का निराकरण अनुविभागीय अधिकारी एवं उपखंड मजिस्ट्रेट तथा संबंधित सेक्टर अधिकारियों के माध्यम से कराना सुनिश्चित करेंगे तथा 2-2 घंटे में अधोहस्ताक्षरी एवं अपर कलेक्टर एवं अपर जिला मजिस्ट्रेट को अवगत कराना सुनिश्चित करेंगे एवं जिला प्रबंधक लोक सेवा प्रबंधन एवं जिला प्रबंधक ई गवर्नेंस को भी इस कार्य हेतु कहा गया है।