बालीगुडा :- खबर के अनुसार बालीगुडा एसडीपीओ मनोज पुजारी को गांजे की तस्करी की खबर मिली, उसके बाद उन्होंने तुमड़ी बंद थाना पुलिस को जांच के निर्देश दिए थे, तुमुड़ी बंध थाना के ए.स.आई. जयंत सिटी के नेतृत्व में पुलिस की टीम कालीस पदर चौक के पास सभी गाड़ी की जांच करने लगे, जाट के दौरान एक गाड़ी से 1 कुंटल 4 किलो गांजा मिला था, नई दिल्ली गांजा माफिया अजय सिंह, और निजाम शाह को गिरफ्तार की है पुलिस, पुलिस एनडीपीएस एक्ट मैं मामला दर्ज कर इसकी तहकीकात कर रही है
बालीगुडा एक कार के साथ 1 क्विंटल 4 किलो गांजा जप्त,
