• Sat. Sep 23rd, 2023

वार्ड नंबर 2 टूटी पुलिया ईटा भट्टा के आसपास दो जगह पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है

Byadmin

Apr 12, 2021

शहडोल :- जिले के धनपुरी पुलिस को मुखबिर सूचना मिली की वार्ड नंबर 2 टूटी पुलिया ईटा भट्टा के आसपास दो जगह पर जीत हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे है जिस पर धनपुरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए मुखबिर द्वारा बताए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर दबिश दी गई जहां पर जुआरी आज दिनांक 11-04-2021 को थाना धनपुरी पुलिस द्वारा दो जगह से 6 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके पास से कुल ₹4020 तथा बामन पत्तों की ताश की 2 गड्डियां जप्त की गई गिरफ्तार

जुआरियों में 1. नीरज बरोलिया पिता गोविंद प्रसाद बरोलिया उम्र 30 वर्ष निवासी माली मोहल्ला वार्ड नंबर 2 धनपुरी 2. अंकित तिवारी पिता स्वर्गीय ब्रज मोहन तिवारी उम्र 26 साल निवासी वार्ड नंबर 2 माली मोहल्ला धनपुरी 3. मोहम्मद खालिद पिता स्वर्गीय महबूब उम्र 33 साल निवासी माली मोहल्ला वार्ड नंबर 2 धनपुरी थाना 4. अक्षय पिता राजेंद्र कुमार दहिया उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 2 धनपुरी 5. आदिल खान पिता इसहाक खान उम्र 20 साल निवासी वार्ड नंबर 2 धनपुरी 6. मोहम्मद इसहाक पिता नूर 30 वर्ष निवासी बिलियस नंबर एक धनपुरी जिसके विरुद्ध धारा 13 जुआ एक्ट के अंतर्गत कार्यवाही की गई है उक्त कारवाही में थाना प्रभारी रतनंबर शुक्ला जी राजाभैया बारगी ,गुलाम हुसैन, गजेंद्र सिंह, शिवराखन, शंकर ,कृष्णा की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।