प्रयागराज :- समाजवादी पार्टी में 41महिलाओं को महानगर महिला सभा की नवनियुक्त कमेटी मे दिया गया पदभार
महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने ४१ सदस्यीय कमटी में तीन को वरिष्ठ उपाध्यक्ष दो उपाध्यक्ष एक महासचिव व एक कोषाध्यक्ष के साथ दस सचिव व बाक़ी को कार्यकारीणी सदस्य के रुप मे नामित किया
श्रीमती सरिता सिंह को उत्तरी,श्रीमती उर्मिला देवी को शहर पश्चिमी तो श्रीमती सरिता कैथवास को शहर दक्षिणी विधान सभा का अध्यक्ष मनोनीत किया
समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन के अनुमोदन के बाद महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने आज वरिष्ठ महिला नेताओं की उपस्थिति मे ४१ सदस्यों की भारी भरकम कमेटी की घोषणा की।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव के संचालन मे हुए कार्यक्रम मे महिलाओं को नियुक्ति पत्र सौंपने के साथ माला पहना कर अभिनन्दन भी किया गया।महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव ने उर्मिला यादव,सारिका यादव,नमिता दास को वरिष्ठ उपाध्यक्ष तो अधिवक्ता व कावित्री मंजू पाण्डेय (महक जौनपुरी) व प्रतिमा रावत को उपाध्यक्ष मनोनीत किया।
महिला सभा महासचिव जैसे महत्वपूर्ण पद पर श्रीमती प्रेमलता भूषण तो सावित्री सिंह को कोषाध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी।स्नेहलता यादव,गीता महाजन,कंचन श्रीवास्तव, रेनू गौतम बाल्मिकी, रुपा कपूर,सरिता यादव,पूनम पाठक,अल्का सिंह,सुषमा यादव,राधा यादव को महानगर सचिव बनाया गया।महिला सभा की कार्यकारीणी सदस्य के रुप मे श्रीमती बीना यादव,रंजना सिंह,गुड्डी सोनकर,रीता यादव,कु०राखी,लक्ष्मी शर्मा,कु०आकांक्षा,गीता साहू,आशा देवी पाल,शबीना बेगम,बिट्टी सोनकर,विमला देवी,राधिका,गीता यादव,प्रीति यादव,रौशन जहाँ व यासमीन बेगम को फूल माला पहना कर मनोनयन पत्र सौंप कर बधाई दी गई।
मंजू यादव की ओर से नवनियुक्त कमेटी के साथ सरिता सिंह को उत्तरी विधान सभा,सरिता कैथवास को शहर दक्षिणी विधान सभा तो उर्मिला देवी को शहर पश्चिमी विधान सभा का अध्यक्ष मनोनीत करते हुए एक माह के अन्दर अपने अपने विधान सभा की कमेटी गठित कर महानगर कमेटी को सूची उपलब्ध कराने को दिशा निर्देश दिया गया।इस मौक़े पर सै०इफ्तेखार हुसैन,रवीन्द्र यादव,महेन्द्र निषाद,श्रीमती सत्यभामा मिश्रा,निर्मला यादव,सै०मो०अस्करी,जी एस यादव,एस पी श्रीवास्तव,ओ पी यादव,राकेश वर्मा,एच एल गौतम,रामवृक्ष गौतम,आसिफ अन्सारी,दया शंकर यादव,अजय यादव आदि उपस्थित रहे