प्रयागराज :- समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने अपने युवा सहयोगीयों के साथ नैनी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों,मोहल्लों, व रिफ्यूजी कॉलोनी मैं मास्क वितरित कर लोगों को मास्क की उपयोगिता के बारे में बताया
समाजसेवी सरदार पतविंदर सिंह ने कहां की वायरस से बचने के लिए हम एक साधारण सा कदम उठा सकते हैं कि हम मास्क पहने,जब हम लोगों के करीब जाएंगे तो मास्क पहनेंगे हमें यह नहीं सोचना चाहिए मास्क पहन कर अपनी एक तस्वीर सोशल मीडिया में बराबर डालनी चाहिए जिससे अपने समर्थकों को मास्क पहनने के लिए प्रेरित कर सकें चेहरे को ढकने से इनकार करना लापरवाही के साथ-साथ निर्दोष लोगों की जान खतरे में डालने के बराबर है फेस मास्क के उपयोग से संक्रमण का खतरा कम हो सकता है मास्क पहनना जिम्मेदार नागरिक का प्रतीक है हमें मास्क की जन जागरूकता बढ़ाने के लिए सब कुछ करने की आवश्यकता है हम सब लोगों को मास्क को जादुई रामबाण समझना चाहिए हमें मास्क के साथ-साथ शारीरिक दूरी बनाए रखने,और हाथ बराबर धोने चाहिए मास्क आपके परिवार, पड़ोसियों की सुरक्षा करता है मास्क पहनना एक जिम्मेदार भारतीय नागरिक होने का प्रतीक है आप सभी लोग भी अपने-अपने गली मोहल्ले में मास्क पहनने के लिए आह्वान करेंl
वरिष्ठ समाजसेविका वीना चड्ढा ने ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान फेस मास्क पहनने से इनकार करना अपराध माना जाना चाहिए हर किसी को सार्वजनिक स्थान पर अपने चेहरे पर मास्क लगाने के लिए कहा, चेहरे को ढकने वाला व्यक्ति अपने साथ-साथ दूसरों की भी रक्षा करता है,ऐसे में वह दिन दूर नहीं जब चेहरे से ज्यादा सुंदर मास्क नजर आएंगे हर संभव सावधानी बरती जाए दो गज की दूरी का पालन किया जाए मास्क लगाया जाए और बार-बार हाथ धोया जाए” जीना यहां मरना यहां इसके सिवा जाना कहां” मास्क की वजह से झगड़े भी कम होंगे क्योंकि कई बार चेहरे के हाव भाव देखकर भी गुस्सा ज्यादा भटकता हैl
उन्होंने आगे कहा कि कोरोना मैं लोगों को यह भी समझा दिया है कि पर्यावरण का क्या महत्व है “न बैठो खाली, कुछ न कुछ करो न” मास्क जन जागरूकता अभियानमें सरदार पतविंदरसिंह ,वीनाचड्ढा,राजकुमार,हरमन जी
सिंह,दलजीतकौर,उमाशंकर,तूफानी लाल सभी ने मास्क लगाकर सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखते हुए जन जागरूकता उत्पन्न की l