गोंड़ा :- बम और गोलियों की आवाज से गूंज उठा तरबगंज का ढांचा बीका गांव
चुनावी वोटिंग के दौरान हुआ गोंडा के तरबगंज में बड़ा हादसा
फर्जी वोटिंग का विरोध करने पर हुआ बड़ा हादसा बम और गोलियों की आवाज से गूंज उठा तरबगंज का ढांचा बीका गाँव
वोटिंग पोल पर भारी पुलिस बल ना होने कारण हुआ बड़ा हादसा
कुल मिलाकर हुए हैं 5 लोग घायल जिसमें एक रणविजय नामका युवक बुरी तरह घायल हुआ है जिसके सर पर बम लग गया है हालांकि की डॉक्टर ने उसे अब खतरे से बाहर बताए
मौके पर डीएम एसपी पहुंचे मामले की जानकारी कर दिए कार्यवाही के आवश्यक निर्देश